संदेश

Rewari news in Hindi: रेवाड़ी में18 टीमें ने मिलकर 110 बिजली चोरियां को रोका गया, 54 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला गया

Rewari news in Hindi रेवाड़ी में18 टीमें ने मिलकर 110 बिजली चोरियां को रोका गया, 54 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। Rewari news in Hindi - दिन ब दिन बढ़ती गर्मी के साथ रेवाड़ी जिले में लोगो ने बिजली की चोरी भी करनी शुरू कर दी है। बिजली निगम के अधिकारियों ने इस चोरी को रोकने के लिए 18 टीम को त्यार किया है।इस अप्रैल के महीने में 1 से 24 तारीक तक 110 बिजली चोरियों को रोका गया है।और इन अधाकोरियो ने 54 लाख रूपे का जुरमाना भी वसूला गया है। बिजली निगम ने कहा है,की बिजली की हो रही इन चोरियों को रोकने के लिए यह अभियान चलता रहेगा। बिजली निगम के अधिकारियों का कहना है,की गर्मी के इस मौसम में बिजली की हो रही खपत बढ़ने से बिजली विभाग सतर्क हो गया है। गांव में और शहरों में एसडीओ और जूनियर इंजिनियर अधकरियो ने हो रही बिजली की चोरियों को रोकने की करवाई करने के आदेश दे दिए है।बिजली निगम ने 18 टीमों को त्यार किया है,ताकि जिले में हो रही चोरी को रोका जा सके, बिजली चोरी की सूचना मिलते ही यह टीम वहा छापा मारकर जल्दी से कारवाई करती थी। जिले में बड़ी बिजली की खपत विभाग हुआ सतर्क Rewari news in Hindi: बिजली

Rewari news in Hindi : आखिर पकड़ा ही गया साइबर ठगों को किराये पर बैंक खाता देने वाला बिहार से हुआ गिरफ्तार

Rewari news in Hindi : आखिर पकड़ा ही गया साइबर ठगों को किराये पर बैंक खाता देने वाला बिहार से हुआ गिरफ्तार, और उनके दो साथियों की पहचान भी हुई। हरियाणा रेवाड़ी के धारूहेड़ा के पास के में गांव महेश्वरी निवासी के कंपनी कर्मचारी से लाखों की ठगी की थी। इस मामले में दो लोगो का नाम भी सामने आया है। रेवाड़ी साउथ रेंज साइबर थाना पुलिस ने आज साइबर अपराधियो को ठगी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है, यह बैंक खातों को कराए पर देते थे। गिरफ्तार आरोपी बिहार के जिला नवादा गुंभीरपुरदा का रहने वाला नीतीश कुमार के रूप मे हुई है। नीतिश कुमार को पुलिस ने बिहार से गिरफतार किया है। हरियाणा के rewadi में धारूहेड़ा के गांव महेश्वरी का रहने वाला एक कंपनी कर्मचारी से हुई लाखो रूपे की ठगी की जो राशि थी,वो नीतीश के खाते से बरामद हुई हैं। और आपको बता दे की आरोपी के और दो साथी थे जिनकी पहचान हो गई है। डीएसपी अमित भाटिया ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की गांव महेश्वरी की गोयल कालोनी का रहने वाला देवेंद्र भिवाड़ी एक कंपनी में कार्यरत है। आपको बता दे के दो साल पहले उन्होंने ऑनलाइन एक हर्बल कंपनी की दवा